reflection of quotes reflection of quotes

Reflection of Quotes

Share with

Quotes पढ़ने की Technique 

Reflection of Quotes, ado quotes, ashishdhekaleofficial,happy quotes, good quotes, nice lines, love quotes

Quotes की अगर बात की जाये तो हम ज्यादातर Quotes अपने मूड के हिसाब पर है। हमारा मूड जैसा है वैसे Quotes हम पढ़ते है। इसी के बारे में चर्चा करते हुए हम थोड़ा आगे जाते है।

समझो अगर हम ऐसेही Timepass करने के लिए कोई Quote पढ़े तो हमें उसका पूरा अर्थ समझ में नहीं आता पर हम जब उस Situation से गुजरते है तब हमें उस Quotes की गहराई नजर आती है।

Reaction Of Quotes 

हमारे मन से या हमारे Knowledge के हिसाब से हम Quotes का अर्थ निकाल पाते है। एक ही Quote का अर्थ अलग अलग है जब वही Quote अलग अलग लोगों की नजरिओ से देखा जाये तो।

इसका यह अर्थ है की हर कोई शख्स उस Quote को अपने स्वभाव के अनुसार परखता है। इसका उदाहरण देते हुए मै आपके सामने एक Quote रखता हु।

    heart touching quotes, Reflection of Quotes, ado quotes, ashishdhekaleofficial, life quotes, sad quotes, real life quotes

इस quote को अगर किसी नौजवान लडके या लड़की के नजरिओ से देखा जाये तो इसमें Breakup का एहसास  है। जो उनके निजी जीवन में हुआ हो। इस Quote को अगर शादी शुदा लोगों के सामने रखा तो उनके अनुसार वो इस Quote को अपने husband या wife से जुड़ सकते है।

जैसे की उनके शादी शुदा जिंदगी के कई किस्से इस Quote से जुड़े होते है। कोई बाते जो उनके दिल को छू कर चली गई हो। इसके बाद Friendship के मामले में अगर देखा जाये तो किसीको अगर अपने दोस्त से दुःख पहुंचा हो या कोई दोस्ती में दरार आई हो तो वो इस Quote को उस नजरिओ से देख लेगा।

इन सारी बातो पर गौर फ़रमाया जाये तो हमें पता चलता है की Quotes का अर्थ हमारे मतलब के हिसाब पर हम निकालते है। इसीलिए तो यह देखने को मजा आता है की कौनसा Quote  किसको किस हद तक समझ आ जाये।

Quotes से निकले हुए शब्दों का अनुमान 

Reflection of Quotes, ado quotes, ashishdhekaleofficial, good quotation about life life quotes in hindi

Quotes के अर्थ हर जगह अलग अलग होते है। वो सरासर अपने ऊपर निर्भर होता है। अपनी निजी जिंदगी का अगर विचार किया जाए तो हमें समझ आता है की हमें भी इन हालातो से गुजरना पड़ा है।

हम भी इन हालातो से गुजरे हुए है। Reflection of Quotes का यही मतलब है की एक ही Quote के कई सारे Reflection होते है। और वो Reflection सामने वाले इंसान के ऊपर निर्भर होते है।

सामने वाला जैसा सोचता है वैसा ही Reflection वो महसूस कर पाता है। Quotes को हम हमारी जिंदगी से जुड़ा हुआ देखते है। क्योंकि किसी की Situation देखते है तब हमें भी यह महसूस होता है की हम भी उस Situation से गुजरे हुए थे।

कोई Situation से हमें तजुर्बे मिलते है तो कई Situation या Quotes से हमें सराहा जाता है। ऐसेही जिंदगी चलती है।

Reflection of Quotes, ado quotes, ashishdhekaleofficial, compare quotes, good quotes, life changing quotes, real quotes

तो दोस्तों आपको Reflection of Quotes के बारे में क्या लगता है ? आपके हिसाब से Reflection of Quotes किस प्रकार के होते है आप उन्हें किस प्रकार से देखते है हमें जरूर Comment कर के बताये।

आपका Personal Opinion हमसे शेयर कीजिये और मेरे Quotes से आपको कौनसी Reflection की feel आई है मुझे जरूर बताये। धन्यवाद। 

   


Share with

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *