Happy life background of quotes

Background of Quotes

Share with

Quotes का अर्थ 

happy life, happy life quotes, good quotes, the secret of a happy life

अक्सर हम जिंदगी में कई सारे पलों को जी रहे होते है। उन पलों को महसूस कर रहे होते है। उन पलों को अपने जिंदगी के हसीन पलों में समां कर रख देते है। उन्ही पलों को अपने तजुर्बे से दुनिया के सामने रख देते है और उसीको हम Quotes कहते है।

Quotes के प्रकार 

  author writing, quotes on life, quotes of love, good quotation of life, friendship quotes,

Quotes बहुत अलग अलग किस्म के होते है। ज्यादातर Quotes जिंदगी के विषय पर होते है क्योंकि हमारी जिंदगी के चलते हमें बहुत तजुर्बे मिलते है और उन तजुर्बे के आधार पर हम हमारे जिंदगी का अगला रास्ता खोज निकालते है।

हमारी जिंदगी बेहतरीन बनाने में उन तजुर्बो का इस्तेमाल करते है। और इन सारी बातो से हम हमारी जिंदगी सुख और चैन भरी कर देते है। मै जब पहले Quotes पढता था तब मै इस सोच में पढता था की यह Quotes आखिर कैसे तैयार किये गए होंगे।

यह Quotes लिखते वक्त उस author के मन में क्या situation चल रही होगी, वो क्या सोच रहा होगा। ऐसे कई सारे सवाल मेरे मन में आते रहते थे।

उसके बाद आगे जा कर मुझे महसूस हुआ की अपनी जिंदगी में बहुत सारे ऐसे पल मौजूद होते है जिन्हे मै जानता था पर उसका अनुभव आने के बाद उन पलों का असली महत्व मुझे पता चला की उन पलों में से कौनसे पल हमारे जिंदगी में कितने मायने रखते है और उनका कितना महत्व है हमारी निजी जिंदगी में।

Quotes Creation 

success, success quotes, good quotes, real life quotes, aim and goal quotes

अपने जिंदगी में ऊंचाई का शिखर पाने वाले लोग इन्ही Quotes के जरिये अपने आप को Inspire करते रहते है। Successful लोग उनके तजुर्बे के दम पर कई सारे Quotes लिखते है। जिन पलों के सहारे वो बड़े हुए है, जिन परिस्थितियों से वो गुजरे हुए है उन सभी चीजों को वो Quotes के आधार पर दुनिया के सामने रखते है।

कई बार उनके struggle से inspire हो कर कई सारे लोग अपने शब्दों में उसको बयान करते है और सभी को inspire करते है। जिंदगी के हसीन पल, सुख भरे पल, मस्ती भरे पल, दुख भरे पल, नाराजगी पेश करने वाले पल इन सारे पलों का जिक्र Quotes में होता है। और उसीसे हमें राहत मिलती है।

हम सिर्फ Quotes पढ़ते है पर उन कोट्स को बनाने में कितना परिश्रम लगता है, कितने तजुर्बे की जरुरत होती है वो सिर्फ Quotes लिखने वाले शख्स को ही पता होता है।

अगर मेरे Quotes से दूसरों को राहत मिल जाये उनके दिल को सुकून मिल जाए उनकी जिंदगी बदल जाए तो मुझे बहुत ख़ुशी मिलेगी। मेरा काम सफल होने का नतीजा मुझे महसूस होगा। लोगो की जिंदगी अगर सही तौर पर बेहतरीन बनाई जाए, उनकी  समश्याओ से उनको बाहर निकाल दिया जाये तो मुझे लगता है की आप जिंदगी में सही मायने में सफल हुए। क्योंकि लोगो की ख़ुशी में ही अपनी ख़ुशी होती है।

हमारे काम से अगर किसी का भला होता है तो वो काम आपको कभी भूखा नहीं रख सकता और ऐसे काम करने वाले को कभी किसी चीज की कमी नहीं होती ऐसा मेरा मानना है।

happy girl, happy quotes, happy life suggestion, good quotes, nice lines, love images

 

तो दोस्तों आपको मेरे विचार कैसे लगे मुझे जरूर comment कर के बताये और मुझे ऐसा ही प्यार देते रहे। धन्यवाद।


Share with

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *