goal quotes, aim quotes, aim quotes in hindi, goal quotes in hindi, follow your dreams quotes, aim high quotes, achieving goals quotes,

Discussion About Goal Quotes in brief

Share with

Important facts about Goal Quotes

हमारे जिंदगी में बचपन से लेकर अपनी शिक्षा पूरी होने तक हमारे सामने एक ही बात का जिक्र होता है वो है हमारा लक्ष। हमारा जीवन का सारा श्रेय हमारे निश्चित किये हुए लक्ष को जाता है। और इसीको बढ़ावा देते हुए हमने Goal Quotes लिखने का पर्याप्त चुना।  

हमारा लक्ष जितना बड़ा होता है उतनी ही बड़ी हमारी सफलता होती है। Dr. A P J Abdul Kalam कहते थे की आप लक्ष जितना बड़ा देख सकते हो उतना बड़ा देखो आपको बड़ा लक्ष देखने को कोई नहीं रोक सकता। आप अगर छोटा लक्ष देखते हो तो वो आपकी सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है।

इसीलिए सदा बड़ा लक्ष देखने की आदत हमारे शरीर को लगानी पड़ेगी। हमारे सामने बड़ा लक्ष होना बहुत जरुरी है। हमारे सामने जब कोई लक्ष होता है तभी हम कुछ करने को खरे उतरते है।

Achieving goals quotes in brief

हम जब अपने लक्ष की और अपना निशाना साधते है तब आपको कोई और चीज की जरुरत महसूस नहीं होती, हमारा ध्यान सिर्फ अपने लक्ष के ऊपर रहता है। हमें हमारे लक्ष के प्रति सदा जागृत होना चाहिए।

हमें अपने मन को ये साफ बताना पड़ेगा की चाहे जिंदगी में कुछ भी हो जाए मै अपने लक्ष से अपना ध्यान कभी भटकने नहीं दूंगा। मै अपने लक्ष की और अपना सारा ध्यान लगा दूंगा। मै अपने लक्ष को हासिल कर के ही चुप बैठूंगा। जब तक मुझे मेरा लक्ष नहीं मिल पाता तब तक मै शांत नहीं बैठूंगा। मेरे लिए मेरा लक्ष बहुत मायने रखता है, मेरा लक्ष मुझे कुछ भी कर के हासिल करना है फिर मुझे उसके लिए जो कुछ करना पड़ेगा वो मै करूँगा।

Useful message through follow your dreams quotes

हमें अपने लक्ष से प्यार होना उतना ही जरुरी है जितना हमारे जिंदगी में पानी का होना जरुरी होता है। हमारे लक्ष के बिना हम अधूरे है। इसीलिए अपने लक्ष को कभी छोटा मत समझो अपने ऊपर भरोसा रखो। अपने प्रति प्रेम तैयार करो। क्योंकि हमें लक्ष की और बढ़ते वक्त खुद पर भरोसा होना बहुत जरुरी होता है।

हम जब हमारे दिल की आवाज सुनते है तब हमें जिंदगी में सबकुछ मिल पाता है जो हमें सच्चे दिल से चाहिए होता है। हमें हमारे अंदर की आवाज सुनने की बहुत जरुरत है। हमारा मन हम से क्या कहता है ये सुनने की जरुरत है।

किसी और के कहने से हम अगर अपना लक्ष चुनते है और आपकी उस काम में जरा सी भी दिलचस्पी नहीं है तो आपका वो काम कभी नहीं हो सकता। हमारे परिवार के मर्जी के लिए आपने अपना काम चुना है और आपका उस काम में मन नहीं लगता है तो आप पैसा तो बहुत कमा लोगे पर अपने मन का समाधान कभी नहीं कर सकोगे।

सीलिए सदा अपने दिल की सुनो। आपका असली passion क्या है ये ढूंढो। आपको कौनसा काम करना बहुत पसंद आता है उसकी तरफ ध्यान दो। अपने मन को किस चीज से समाधान मिलता है ये परख लो। हमारी जरुरत क्या है पहचानो। अपने अंदर की आवाज को सुनो और अपना लक्ष चुनो।

Discussion about aim high quotes 

goal quotes,  aim quotes, aim quotes in hindi, goal quotes in hindi, follow your dreams quotes, aim high quotes, achieving goals quotes,

आप जब अपने अंदर की आवाज को सुनते है तो आपको जिंदगी की वो सारी खुशिया मिल सकती है जिसकी हमें तहे दिल से ख्वाइश होती है। हमें हमारे दिल को परख लेना चाहिए। आगे जा कर  मुझे कौनसा काम करना, आगे जा कर मुझे क्या बनना है ये आपको पहले से ही तय कर लेने की आवश्यकता होती है।

आप अपने जिंदगी का असली मजा तभी उठा सकते है जब आप अपने काम से खुश हो पाए। आपको अपने काम से प्यार हो जाये। भले आपको पहले पैसो की कमी महसूस हो पर आप अपना धीरज बनाये रखे। आप अपने मन को समझाए, उसे क्या सही क्या गलत इसका मतलब बताये। क्योंकि आपको जिंदगी भर अपना passion संभलकर रखना पड़ता है। इसीलिए अपने लक्ष को चुनते वक्त बड़ी सावधानी बरतें।

Focus on your goal

अपने लक्ष को सभी तरीको से सोचिये अपने लक्ष को परख लीजिये। क्योंकि हमारा लक्ष ही हमारे जीवन का असली मंत्र होता है जिससे हमारा जीवन आगे जा कर नया मोड़ ले पाता है।

इसीलिए अपना लक्ष बड़ी सावधानी से चुनो। अपने लक्ष से प्यार करो। अपने लक्ष को अपने दिल से लगाओ और उसे पाने में अपना सबकुछ दाव पर लगाओ। अपना पूरा ध्यान उस पर केंद्रित कर दो। अपने लक्ष को ही सबकुछ मान लो क्योंकि अपना लक्ष कोई आम बात नहीं होती इसीलिए अपना रास्ता खुद चुनो और अपने जिंदगी में एक बड़ी सफलता हासिल करो।

तो दोस्तों आपको मेरा ये आर्टिकल कैसा लगा जरूर मुझे comment कर के अपनी राय जरूर बताये। आप मुझे  इस विषय के बारे में कोई सुझाव देना चाहते है तो मुझे comment कर के बता सकते हो।

और आपको मेरे Goal quotes in Hindi कैसे लगते है मुझे comment कर के बता दीजिये अगर आपको ऐसे कई सारे Hindi Quotes चाहिए हो तो मेरे इस Blog को Follow जरूर कीजिये ताकि आपको मेरे ब्लॉग के नए नए updates जल्दी मिल सके। धन्यवाद।

Goal Quotes in Hindi


Share with

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *