motivational quotes in hindi, success quotes in hindi, inspirational quotes in hindi, motivational status in hindi, best motivational quotes in hindi, motivational quotes in hindi for students, motivational thought in hindi, motivational images in hindi, success status in hindi, positive quotes in hindi, motivational quotes in hindi for success,

Real Facts About Motivational Quotes

Share with

Discussion about motivational quotes 

हमारे जीवन में हर रोज हमें कई सारे काम होते है। हम अगर पढ़ाई कर रहे हो तो खुद को motivate करने की बहुत आवश्यकता होती है। हमारे काम में हमें अगर बड़ी कामयाबी हासिल करनी है तो हमें अपने आप को motivate करने की बहुत ज्यादा जरुरत होती है। क्योंकि खुद को motivate करने से हमारा शरीर हमें अच्छे तरीको से साथ दे पाता है। अपने आपको हम ही motivate कर सकते है।

हम अगर बाहरी तरीको से हमारे मन को inspire करेंगे कोई वीडियो देख के या फिर किसी की speech सुन के तो उसका असर बहुत कम समय के लिए होता है। अगर हम खुद को सही तरीको से motivate करते है, अपने आप को आराम से ठंडे दिमाग से सोचते है तो हम बहुत कुछ हासिल कर सकते है क्योंकि हमारे हर सवाल का जवाब हमारे मन के ही अंदर छुपा रहा होता है।

इसीलिए बड़े लोग हमेशा कहते है की सदा अपने दिल की सुनो, अपने दिल में क्या चल रहा है उसको परख लो।

Benefits of motivational thought

हमें अपने जीवन में कामयाबी हासिल करनी है तो हमें अपने मन को समझाना पड़ेगा की क्या अपने लिए सही है और क्या गलत है। हमें अपने मन के अंदर एक आस, एक उम्मीद जगानी चाहिए। हमें अपने दिल में एक एहसास भर देना चाहिए की मुझे ये करना है, मेरे जीवन का यही मकसद है। मुझे यह मुकाम कुछ भी कर के हासिल करना है। मेरे जीवन का असली मकसद यही है।

अपने आप को प्रोस्ताहित करना मतलब खुद को जान लेना, खुद को समझ पाना। जब तक आपको लगता है मै ये नहीं कर सकता, ये मुझ से नहीं हो सकता, ये असंभव है तब तक आप कुछ भी नहीं कर पाओगे। जब एक आदमी कोई बात कर सकता है, कोई काम कर सकता है तो दूसरा क्यों नहीं कर सकता।

एक आदमी ने कोई काम अगर कर लिया है तो बेशक कोई और उस काम को कर ही सकता है। क्योंकि इस संसार में असंभव कुछ भी नहीं हो सकता। मै ये काम करूँगा, मै इस काम को कर के ही मानूंगा, ये क्यों नहीं हो सकता, ये जरूर होगा और इसे मै कर के ही दिखाऊंगा चाहे उसके लिए मुझे जो करना पड़े वो मै करूँगा पर इसे मै कर के ही छोडूंगा। ऐसा अपने मन में ठाम लीजिये। अपने दिल को बताये की मै इस काम को करूँगा और इस काम को मै बेशक कर पाउँगा।

Motivate yourself 

motivational quotes in hindi,  success quotes in hindi, inspirational quotes in hindi, motivational status in hindi, best motivational quotes in hindi, motivational quotes in hindi for students, motivational thought in hindi, motivational images in hindi, success status in hindi, positive quotes in hindi, motivational quotes in hindi for success,

सदा अपने आपको प्रोस्ताहित करो अपने मन को बताओ की कोई काम असंभव नहीं है। मै इसे जरूर कर सकता हु। हमें हमारे समाज से, हमारे स्कूल से ये बात अक्सर बताई जाती है की वैगेरा वैगेरा काम हो नहीं सकता, वो काम करना असंभव होता है। इसे कोई नहीं कर सकता। यह बात तुम्हारे लिए असंभव है। ये करना तुम्हारे बस की बात नहीं है। ऐसी बातों का हमारे मन के ऊपर प्रभाव पड़ता है।

हमारे मन के अंदर उसकी छबि बनती है की ये काम लगभग असंभव ही है, इसे करने की ताकद हमारे अंदर नहीं है। इन सब की वजह से हमारा शरीर उस चीज को करने को उसी तरह की उत्तेजना देता है।

Discussion about inspirational quotes 

जब आपको किसी काम की जानकारी नहीं हो की वो काम इससे पहले किसी ने भी नहीं किया है तो आप उस काम को करने की सम्भावना अधिक होती है क्योंकि आपके मन में यह बात नहीं होती की यह काम कभी नहीं हो सकता, इस काम को अभी तक किसी ने भी नहीं किया है इन सारे बातों का डर आपके दिल में नहीं होता। और इसी के कारन आप वो काम कर पाते है।

आपको अगर कोई चीज के बारे में पहले से ही पता हो की वो चीज नहीं हो सकती, वो काम करना आपके बस की बात नहीं है तो आप उसे करने से पहले ही सोचते है की ये काम मेरे से होगा की नहीं होगा। मै ये काम कर सकता हु या नहीं।

इसीलिए अपने मन को हमें बताना चाहिए की कोई चीज को करना मेरे लिए असंभव नहीं है। मेरे लिए सबकुछ संभव है। मेरे मन के अंदर बहुत ताकद है जिसके कारन मै हर वो काम कर सकता हु जिसे करने की अनुमति मुझे होगी।

Importance of Success quotes 

आपको शुरुआती जीवन में कई सारी असफलता आएगी। आप पहले वक्त असफल जरूर होंगे पर इसके कारण आप अपना काम करना कभी मत छोड़ो। आप अपने काम पर डटे रहो, अपने काम पर अपना पूरा ध्यान लगा दो।

अपने काम से प्यार करो। अपने काम को हासिल कर के ही छोड़ो। अपने काम पर लगे रहो जब तक आपको अपने काम में सही तौर से कामयाबी मिल ना पाए। अपने आपको motivate करो। अपने आपको motivate करने का सबसे अच्छा तरीका है किताबे पढ़ना। हम जब कोई किताब पढ़ते है तो उसका बहुत गहरा असर अपने मन के ऊपर पड़ता है।

अपना मन उस बात के बारे में सोचता है। उसका अच्छा असर दिखाता है अगर आप अच्छी किताब पढ़ रहे हो तो। मन क्या होता है? मन feelings और emotions से भरा होता है। मन के अंदर इनका ही भंडार होता है। अगर आपको सही मायने में खुद को motivate करना है तो अपने मन के साथ अपने शरीर को भी काबू में रखना पड़ेगा क्योंकि हमारा पेट अगर अच्छा है तो हमारे अंदर ख्याल भी अच्छे आएंगे।

हमारे विचार भी अच्छे ही होंगे और अगर आपका पेट अच्छा नहीं है तो आपके विचार भी बिघड सकते है। आपका मन स्थिर नहीं हो सकता। इसीलिए अपने शरीर को अपने मन के साथ स्वस्थ रखो और अपने जीवन में सफलता की सीढिया चढलो।

Additional points

तो दोस्तों आपको मेरा ये आर्टिकल कैसा लगा जरूर मुझे comment कर के अपनी राय बताये। और आप मुझे इस विषय के बारे में कोई सुझाव देना चाहते है तो मुझे comment कर के जरूर बताये। आपको अगर इस विषय के बारे में और जानकारी लेनी है तो मेरा Mind Awareness ब्लॉग जरूर पढ़े। उसकी Link मैंने निचे दे रखी है।

https://www.mindsawareness.com/

आपको अगर ऐसे और Motivational quotes चाहिए तो मेरे इस Blog को Follow जरूर कीजिये। और अपने दोस्तों से Share भी कीजिये ताकि उनको भी इसे पढ़ने में सहायता मिलेगी और आपको मेरे ब्लॉग के नए नए updates जल्दी मिल सके। धन्यवाद।

Motivational Quotes in Hindi


Share with

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *