Best Quotes about Life
हर इंसान अपने जीवनकाल Life status में कुछ न कुछ हासिल करता है। कई सख्स ऐसे होते है जिन्होंने अपने जीवनकाल में असाधारण काम किया होता है जिसकी वजह से वो साधारण व्यक्ति से असाधारण व्यक्ति बन गए होते है।
हमारा जीवन बिताने का मकसद क्या है ये कई लोगो को नहीं पता होता है। वो सिर्फ जी रहे होते है किसी की मर्जी के लिए, अपने मर्जी के लिए। उनके सामने कोई भी अलग मकसद नहीं होता उनको सिर्फ अपना जीवन बिताना ही अच्छा लगता है।
हर दिन अपने जिंदगी को आगे ढकलने के अलावा उनको कोई और बात सूझती ही नहीं। इन सारी बातों का जिक्र हमने life status और Dont trust more quotes में किया हुआ आपको नजर आएगा।
Caption about Life
मुझे अपने लाइफ के बारे में लिखना अच्छा लगता है। मै अक्सर लाइफ के किस्सों के बारे में life quotes में या फिर मेरे blog में लिखता रहता हु। जीवन में कई प्रसंग ऐसे आते है जहा हमें नया कुछ सिखने को मिलता है, हम कुछ नया हासिल करते है, ऐसे प्रसंगो में जीना हमें बहुत प्यारा लगता है।
कुछ ऐसे प्रसंग आते है जहा हमें बहुत दुःख झेलना पड़ता है। हमें बहुत कड़वा फील होता है जिसे हम कई बार सह नहीं पाते, जिंदगी ऐसे ही प्रसंगो से बनती है। जिंदगी में उतार चढाव झेलने ही पड़ते है क्योंकि जिंदगी इसी को कहते है। हर दिन एक नया रुक मोड़ लेता है।
हर दिन एक नया सवेरा ले कर आता है हमें सिर्फ उसको सही दिशा दिखाने की जरुरत होती है। हमें नए दिन की शुरुआत अच्छे तरीको से करने की बहुत जरुरत होती है। हमारा नया दिन हमें कैसे गुजारना है ये सिर्फ अपने हाथ में होता है। इसके बारे में और जानने केलिए आप life status को पढ़ सकते है।
Life Changing Quotes
हर दिन जिंदगी मे हमें एक नया मौका मिलता है कुछ नया करने का, कुछ नया हासिल करने का। उस मौके पर हम किस हद तक खरा उतर पाते है ये सब अपने हाथ होता है। हमें अपने जिंदगी के इन सारे हसीन पलों से बहुत कुछ सीखना चाहिए अपने जिंदगी को सही दिशा दिखानी चाहिए।
हमें अपने जिंदगी में क्या पाना है ये तय कर लेना चाहिए। हमारी जिंदगी जीने का सही मकसद हमें तय करना जरुरी होता है। सब अपनी जिंदगी बिता रहे होते है पर नाम कुछ ही लोगों का सामने आता है क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी जीने का तारिका बदल दिया होता है। वो अपनी जिंदगी को सही तौर पर समझ पाते है।
अपनी जिंदगी किस मुकाम पर है और हमें क्या करना है ये सब बाते वो जानते है। इसकी वजह से ही उनको समाज में एक अलग स्थान प्राप्त हो जाता है। मुझे लगता है की हमें अपनी जिंदगी ऐसे ही गुजारनी नहीं चाहिए जैसे सामान्य लोग बिताते है। हमें कुछ अलग कर दिखाना चाहिए।
Inspirational quotes about life
हमें कुछ ऐसा काम करना चाहिए जिस काम से हमारा ही नहीं बल्कि हमारे देश का नाम उज्वल हो। हमारा नाम हमारे देश की वजह से जाना जाये। मेरी खुद की यही मनोकामना है की मै कुछ ऐसा काम कर सकू जिस काम से मेरे देश का नाम उज्वल हो सके, क्योंकि हमें अपने देश के प्रति भी कुछ जिम्मेदारी होनी बहुत जरुरी है। वो कहते है ना, हम जिस मिट्टी में पले बड़े हुए है उस मीठी की हमें सदा कदर करनी चाहिए।
हम जिस समाज के कारन, जिन लोगों के कारन बड़े हुए है उन्हें कभी भूलना नहीं चाहिए। हमारा जीवन एक यात्रा है उस यात्रा में हमें कई सारी बाधाएं आएगी हमें उन को पार कर के आगे जाना चाहिए। और उसके साथ कई कठिनाई, कई परेशानिया भी आएगी हमें उनका सामना करना है ना की उनसे पीछे हटना है।
जीवन की यात्रा ऐसेही चलती रहेगी और हम ऐसेही बड़े होते जायेंगे। किसी का जीवन उसके मर्जी से नहीं चल पाता, कोई अपनी मर्जी से अपनी उम्र को रोक नहीं सकता क्योंकि सृष्टि का नियम ही है बढ़ते रहना। कोई अपने जिंदगी के पलों को रोक नहीं सकता। समय ऐसेही ढलता जायेगा और हमारी उम्र बढ़ती जाएगी। हम अगर कुछ ना कर पाए अपनी जिंदगी में तो वो सरासर अपनी खुद की गलती साबित होगी।
Positive Life Quotes
जिंदगी जीने का नया तरीका हमें ढूंढ लेना चाहिए जिससे हमारे मन को समाधान मिल सके। हमें कोई ऐसे गलत काम नहीं करने चाहिए जिसकी वजह से गरीबों को नुकसान झेलना पड़े, किसी के दिल को ठेच पहुंचे।
हमें अपने काम से लगाव होना चाहिए पर इतना भी नहीं होना चाहिए की हमारे काम की वजह से किसी बेकसूर सख्स को नुकसान झेलना पड़े, उसको तकलीफ हो जाये। जीवन का असली मतलब यही है की अपनी जिंदगी सही मायने में अपना फर्ज निभाती हो।
अपने जीने की वजह से कई लोगों की उम्मीद कायम रहे। अपने काम से कई गरीबों का फायदा हो सके। अपने काम से कई गरीबों का पेट भर सके। सिर्फ अपने लिए जीने में कोई अर्थ नहीं है हमें दूसरों के लिए भी जीने की जरुरत है। हमें अपने देश के प्रति गर्व होना चाहिए। हमारे देश को हमें उज्वल बनाना है।
Life messages
हमारे ऊपर अपने देश का कुछ तो देना बनता है। क्योंकि अपना देश अपनी पहचान होती है। अपने देश के प्रति सच्चे दिल से प्यार और लगन होनी बहुत जरुरी है। अपना देश ही हमें जीना सिखाता है हमारी उम्मीदे कायम रखता है। इसीलिए हमें सिर्फ अपने लिए कभी जीना नहीं चाहिए, सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए जीने में कोई खास बात नहीं होती। और ऐसे जीने को जीना बिलकुल नहीं कहते।
जो बड़े आदमी हमारे देश में पैदा हुए है उनमे से अधिकतर लोगो ने अपना जीवन अपने देश के लिए समर्पित किया है। उन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा हमारे देश को बनाया था इसीलिए वो इतना सम्मान हासिल कर पाए।
Good Quotes about Life
हमें अपने देश के प्रति लगाव और चिकित्सा होनी चाहिए। हमारा जीवन एक नदी की तरह है जो बहता जायेगा और नयी नयी उम्मीद लाता रहेगा। हमें सिर्फ उस उम्मीद पर खरा उतरना है। उस उम्मीदों को जीना है। हर दिन एक नयी राह हमें मिलती जाएगी।
हर रोज नए लोग मिलते जायेंगे, उन लोगों से एक नाता जुड़ता जायेगा एक नया एहसास मिलता जायेगा। नए नए रास्ते मिलते जायेंगे। अलग मुकाम मिलते जायेंगे और इसी में हम अपना नया जीने का रास्ता ढूंढते ढूंढते हमारी जिंदगी को आगे बढ़ाते जायेंगे। इसीको ही जिंदगी कहते है। और यह जिंदगी किस तरह से बितानी है ये सरासर अपने हाथ होता है।
इसीलिए अपनी जिंदगी बहुत मजे से व्यतीत करो। अपने जिंदगी के हर पल का मजा लो, अपने जिंदगी को खुशियों से भर दो। उसको एक नयी राह दिखा दो उसको अपनी मर्जी से जी लो क्योंकि जिंदगी हमें एक बार ही मिलती है उसका भरपूर आनंद उठा लो और अपनी एक अच्छी पहचान बना दो। जिंदगी का सही तरीको से फायदा उठाओ।
अपने जिंदगी में सदा अच्छे काम करते जाओ जिससे सबका भला हो सके, इसी में सबकी भलाई है। और इसके लिए आपको हमारे life status प्रेरणा देते रहेंगे।
Additional points
तो दोस्तों आपको मेरा ये आर्टिकल कैसा लगा जरूर मुझे comment कर के अपनी राय बताये और इस विषय पर मुझे कुछ बताना है तो मुझे comment कर के बता सकते हो। आपके कोई सुझाव है तो भी आप मुझे comment कर के बताये।
आपको मेरे life status कैसे लगते है मुझे Comment कर के जरूर बताये। ऐसे और Life Quotes आपको अगर चाहिए हो तो मेरे Blog को Follow जरूर कीजिये और अपने दोस्तों से Share भी कीजिये ताकि आपके दोस्त भी इसे पढ़ पाए और आपको मेरे Blog के नए नए Updates जल्दी मिल सके। धन्यवाद।